शहर के Showrooms व Social Media के जरिए सरेआम लोगों से हो रही धोखाधड़ी, आंखें मूंदे बैठा प्रशासन
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 01:33 PM (IST)
लुधियाना : शहर के अलग-अलग इलाकों में शोरूमों पर सरेआम फर्जी मार्का लगे कपड़े-जूते बिक रहे हैं। ये शोरूम संचालक दावा करते हैं कि यह असली प्रोडक्ट की फर्स्ट कॉपी और सेकेंड कॉपी है। मगर यह माल सरेआम प्रशासन की नाक तले बनाया और बेचा जाता है। यहां तक कि दुकानदार अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इनके वीडियो और फोटो डालकर धड़ल्ले से अपना माल बेच रहे है। यहां तक कि सोशल साइटों पर इनकी बाढ़ सी आ चुकी है। इतना ही नहीं ग्राहक को समझ आना बंद आ जाता है कि यह माल असली है या नकली। उधर, टीमें कॉपीरॉइट एक्ट का पालन करवाने में पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि ये टीमें फील्ड में उतरती ही नहीं, बल्कि दफ्तर में कुर्सियां तोड़कर घर चले जाते हैं।
कई इलाकों में नकली मार्का लगाकर तैयार किया जा रहा माल
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने ग्राहकों से धोखाधड़ी का ठेका ले लिया है। शहर के कई इलाकों में धड़ल्ले से नकली मार्का लगाकर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के कपड़े तैयार किए जाते हैं। शहर की काली सड़क, बस्ती जोधेवाल, सलेम टाबरी समेत कई इलाकों में धड़ाधड़ फैक्टरी संचालक नकली कपड़े तैयार कर रहे हैं। ये कपड़े एकदम असली जैसे ही दिखाई देते हैं। यहां तक कि ग्राहकों के लिए ही नहीं, किसी जानकार के लिए भी तय करना तक मुश्किल हो जाता है कि यह असली हैं या नकली। कंपनियों के लोगो इतनी सफाई से तैयार किए जा रहे हैं कि कोई भी धोखा खा जाए। उधर, ऐसे में ग्राहक को नकली माल बेचकर सरेआम उससे धोखाधड़ी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here