पंजाब के सरहदी गांव में फैलने लगी बीमारियां, पाकिस्तान ने छोड़ा है कैमीकल युक्त जहरीला पानी

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 09:56 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मनदीप): पाकिस्तान की तरफ से कैमीकल युक्त पानी भारत में छोडऩे के कारण गांव निहाला लवेरा में बाढ़ में घिरे लोग बीमार हो गए हैं। इन गांवों के लोगों को दरिया में पाकिस्तान की ओर से चमड़ा फैक्टरियों का कैमीकल युक्त छोड़ा गया जहरीला पानी ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। आज पंजाब केसरी की टीम ने फिरोजपुर के बाढ़ की चपेट में आए सीमावर्ती गांव निहाला लवेरा का दौरा किया। 

PunjabKesari

गांव के बाढ़ के पानी में डूबे कई परिवार प्रदूषित व जहरीले पानी कारण बीमार हो रहे हैं। आज रैस्क्यू ऑप्रेशन में जुटे सेना के जवान गांव निहाला लवेरा के बीमार लोगों जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं, को मोटर बोट्स के जरिए बाहर निकाल रहे हैं जिनका इलाज करवाया जा रहा है।
PunjabKesari
सीमावर्ती गांवों के लोगों ने बताया कि एक तरफ उन्हें बाढ़ के पानी की मार पड़ रही है और दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर छोड़ा जा रहा पानी बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News