पंजाब की इस जेल में विरोधी तत्वों के मंसूबे नाकाम, बरामद हुआ ये सामान

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 02:52 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पिछले काफी समय से शरारती तत्वों द्वारा फिरोजपुर जेल के अंदर पैकटों में बंद करके मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ फेंकने का सिलसिला लगातार जारी है और दूसरी तरफ ऐसी घटनाओं को देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के प्रबंध कड़े करते हुए ऐसे थ्रो किए गए पैकटों को लगातार पकड़ा जा रहा है तथा समाज विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें:  लोकसभा चुनाव: लुधियाना सीट के लिए सुखबीर बादल की इन नेताओं पर टिकी नजरें

केंद्रीय जेल फिरोजपुर के अंदर शरारती तत्वों द्वारा फिर से 13 पैकेट बाहर से जेल के अंदर 13 पैकेट थ्रो किए गए हैं जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट सरबजीत सिंह द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखी जानकारी के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और यह पैकेट अपने कब्जे में ले लिए गए हैं ।

यह भी पढ़ें: पंजाब में निहंग सिंहों ने सरेआम किया युवक का Murder, जानें क्या है मामला

यह जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस को भेजी गई लिखती जानकारी के अनुसार शरारती तत्वों द्वारा फेंके गए पैकटों को जब जेल कर्मचारियों की ओर से खोलकर देखा गया तो उनमें से 243 तंबाकू जर्दा की पुडीयां, 2 सिगरेट की डब्बीयां , 2 कीपैड मोबाइल फोन, एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन, एक नोकिया कंपनी का चार्जर, एक चार्जर एडेप्टर और 2 सफेद रंग की डाटा केबल भी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि सरबजीत सिंह सहायक सुपरडेंट के नेतृत्व में जब जेल कर्मचारियों ने तलाशी ली तो तलाशी के दौरान अलग-अलग जगह से उन्हें लावारिस हालत में पड़े 2 कीपैड मोबाइल फोन भी मिले।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News