घर में हो रहे सत्संग पर लोगों ने किया हमला, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 10:57 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आते भारती कालोनी में गली नंबर 9 में एक परिवार द्वारा अपने घर में बाबा नूर मनी का सत्संग करवाया जा रहा था कि अचानक उनके घर में दो दर्जन के करीब लोग दाखिल हो गए और घर में बैठे बाबा सहित संगत पर हथियारों से हमला कर दिया गया। जिस बारे में आज रमन कुमार व आशा रानी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने अपने घर में बाबा नूर मनी का सत्संग करवाया जा रहा था कि उसी दौरान उनके रिशतेदार दो दर्जन के करीब लोगों के साथ घर में दाखिल हो गए और घर के अन्दर सत्संग कर रहे बाबा नूर मनी सहित संगत पर हथियारों से हमला करने लगे जिसके बाद उक्त हमलावरों ने घर के अंदर पड़े अटैचीयों को खोल कर उसमें पड़े बाबा नूर मनी के पासपोर्ट व अन्य जरूरी दस्तावेज़ चोरी करके धमकियां देते हुए फरार हो गए।

रमन व आशा ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बाबा नूर मनी की सेवा कर रहे हैं अभी कुछ देर पहले ही बाबा नूर मनी कैनेडा से वापस आए हैं। उसके बाद वह उनके घर में रहने लग गए। उनकी उनके भाईयों के साथ पिछले कुछ समय से जमीनी विवाद चल रहा है और आज उसी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने उनके घर पर हमला किया गया है।आरोपियों ने बाबा नूर मनी सहित घर में बैठी कई लड़कियों व महिलाओं पर भी हमला किया है। जिसके बाद उन्होंने थाना सलेम टाबरी में शिकायत दर्ज करवाई है। जांच अधिकारी सुरिन्दरपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News