PPR मार्केट बनी चर्चा का विषय, डिनर करने व टहलने से डर रहे लोग! पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 10:35 AM (IST)
जालंधर (वरुण): पी.पी.आर. मार्केट अब पैग मार्केट का रूप ले चुकी है। अवैध कब्जे करके कुछ रैस्टोरैंट मालिकों ने फुटपाथों पर टेबल और कुर्सियां लगा कर लोगों को पैग पिलाने शुरू कर दिए हैं। हैरानी की बात है कि मार्केट में हर रोज पुलिस का नाका भी होता है लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जाता। इसी कारण अब मार्केट में परिवार टहलने और डिनर के लिए काफी कम आते हैं।

शराब के नशे में कुछ समय पहले पी.पी.आर. मार्केट में गोली भी चलाई गई थी, लेकिन उस मामले में अभी तक पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज तक नहीं की। चली हुई गोली के अवशेषों को नजरअंदाज करके मामला दबा दिया गया था लेकिन अब पी.पी.आर. मार्कीट के ऐसे हालात लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

