रिटायर पुलिस अधिकारी का बेटा लोगों में बना चर्चा का विषय, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 12:06 PM (IST)
जालंधर (शौरी) : इन दिनों बस्तियात इलाके बस्ती शेख में सफेद रंग की कार पर व्यक्ति जोकि हैरोइन का सेवन करता और आगे बेचता है। इतना ही नहीं उसके पिता पंजाब पुलिस आफिसर के पद पर रिटायर हो चुके हैं। मिट्ठापुर रोड के पास रहने वाला उक्त व्यक्ति इन दिनों बस्तियात इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बन चुका है। सफेद रंग की गाड़ी वह खुद नहीं बल्कि अधिकतर समय उसके साथ ड्यूटी करने वाला पुलिस कर्मचारी चलाता है।
लोग हैरान है कि आखिरकार उक्त व्यक्ति को सरकारी पुलिस कर्मचारी सुरक्षा के लिए क्यों दिया गया है, अब क्या सरकार नशा करने वालों को भी सुरक्षा देने लगी है। लोगों में इस बात की भी खूब चर्चा है कि हमीरा रोड से उक्त युवक की गाड़ी हफ्ते में 4 से 5 चक्कर लगाती है। सूत्रों की माने तो वह हमीरा से हेरोइन बड़ी प्लानिंग से लाता है। वर्दीधारी पुलिस वाला उसका गनमैन साथ होता है और बेचारे गनमैन को भी नहीं पता कि उसे हमीरा क्यों लेकर जाया जाता है।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि खुद गनमैन भी दुखी है, उसे भी पता है कि जिसकी सुरक्षा के लिए उसे तैनात किया गया है, वह नशे का आदी है। सूत्रों की माना जाए तो कई प्रॉपर्टीज भी इसके पास है, जिसकी यदि ई.डी. जांच करे तो सच्चाई सामने आ सकती है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने अपने पास रिवाल्वर भी लोगों को डराने हेतु रखा है, यदि पुलिस जांच करे तो साफ होगा कि रिवाल्वर उसका है या 2 नंबर का क्योंकि डोप टैस्ट यदि उक्त व्यक्ति करवाता है तो रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी। अब सोचने का विषय है कि जो रिवाल्वर इसके पास है वह किसका है?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

