Jalandhar के स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान, जानें कब और क्यों...
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:38 PM (IST)
जालंधरः श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित आयोजनों के चलते 22 नवंबर को जालंधर जिले में बड़े निर्णय का ऐलान किया गया है। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दिन शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जिसमें भारी संख्या में संगत के शामिल होने की संभावना है।
डीसी द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि संगत की सुविधा, ट्रैफिक व्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम सीमा में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों व कॉलेजों में 22 नवंबर को आधे दिन की छुट्टी घोषित की जाती है। संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि स्टूडेंट्स को दोपहर 12 बजे से पहले घर भेज दिया जाए।
प्रशासन ने लोगों से नगर कीर्तन के मार्ग पर सहयोग बनाए रखने और यातायात प्रबंधन के लिए पुलिस की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

