नए वाहन खरीदने वाले लोग परेशान, खड़ी हुई यह बड़ी मुसीबत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 11:58 AM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर में जो लोग नए वाहन खरीद रहे हैं उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। साइट पर उनके आवेदन नहीं हो रहे हैं। दरअसल उन्हें वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए नए नंबर नहीं मिल रहे हैं क्योंकि PB08FN सीरीज खत्म हो चुकी है और नई सीरीज के लिए अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। 

रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालय ने स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को नई सीरीज अप्रूव के लिए पत्र लिखा है लेकिन अभी उसकी मंजूरी नहीं मिली है। स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की ओर से NIC को अप्रूवल के बाद ही वाहन-परिवाहन एप पर जालंधर की सीरीज शुरू होगी।  इसके चलते लोग डर के साये में नए वाहन चला रहे हैं कहीं उनका चालान न हो जाए। वाहन चालक वाहन पर अप्लाइड फॉर लिखकर वाहन चला रहे हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

 बता दें कि ट्रांसपोर्ट विभाग के नियमों के तहत वाहन सेल एजेंसियां भी वाहन की खरीद के समय खुद रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए आवेदन करना होता जबकि अन्य को आर.टी.ओ. की ओर से मंजूरी दी जाती है। जानकारी के अनुसार एक सीरीज में 9999 नंबर होते हैं और पुरानी सीरीज को खत्म होने के लिए लगभग डेढ़ महीना लगता है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News