बलात्कार पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने किया हाईवे जाम

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 02:45 PM (IST)

समराला/खन्ना(गर्ग, स.ह.): बीती 25 अगस्त को शहर की एक 13 वर्षीय लड़की को अगवा कर उसके साथ बलात्कार की घटना को दबाने में लगी पुलिस के खिलाफ लोगों ने आज मेन चौक पर धरना दिया। लोगों ने हाईवे जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए एकत्रित लोगों ने मामले में उचित कार्रवाई की जगह कथित तौर पर थाने में पीड़िता को ही डराने-धमकाने वाले आरोपी पुलिस अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की। 

चौक में धरना लगते ही कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बलात्कार के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार करने और लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई करने के भरोसे के बाद यह जाम खुलवाया।  एस.एस.पी. खन्ना ने थाना समराला के प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह नए थाना प्रमुख के तौर पर सिकंदर सिंह की नियुक्ति भी कर दी गई है। हालांकि एस.एस.पी. की तरफ से लाइन हाजिर किए इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह की बदली प्रशासिक आधार पर किए जाने की बात कही जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News