जालंधर के इस इलाके के लोगों को मिलेगी राहत, हल होगी बड़ी मुसीबत!
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 10:05 AM (IST)
जालंधर (खुराना): गोल्डन एवेन्यू फेज-2 में नई सड़कों का उद्घाटन आज हलका इंचार्ज भाजपा सरबजीत सिंह मक्कड़, पार्षद प्रो. कंवर सरताज सिंह (वार्ड नंबर 18), और इंजीनियर परमजीत सिंह (प्रधान, गोल्डन एवेन्यू फेज-2 वेलफेयर सोसाइटी) द्वारा किया।
पार्षद कंवर सरताज ने बताया कि पिछले 8-10 सालों से इन सड़कों की हालत काफी खराब थी और बरसात के समय जगह-जगह पानी भर जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। इस समस्या को देखते हुए निगम की मंजूरी से अब नई सड़कों का निर्माण किया गया है। सड़क निर्माण के साथ कई रोड गलियाँ भी बनाई गई हैं ताकि बरसात के मौसम में पानी इकट्ठा न हो।

उन्होंने बताया कि इलाके के निवासियों को टूटी सड़कों कारण काफी असुविधा होती थी, जिस पर उन्होंने मेयर वनीत धीर से इस समस्या को हल करने की मांग की थी। उन्होंने मेयर और नगर निगम की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने लोगों की इस वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया। इस अवसर पर रंजीत सिंह, सरबजीत सियाल, अशोक राजपूत, सरजू सियाल, अश्वनी सप्रा, गौरव वर्मा, प्रवेश कुमार, जसबीर सिंह, डॉ. मखन सिंह, सुनील मल्होत्रा, गुरमीत सिंह, सुखविंदर सिंह, धनवंत मित्तल, प्रदीप दीक्षित और विक्रांत मदान (वार्ड इंचार्ज भाजपा) इत्यादि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

