पंचायती वोटों दौरान पंजाब के इस गांव में लोगों का विरोध, SSP ने दी सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2024 - 11:19 AM (IST)
गुरदासपुर : गुरदासपुर में मतदान का काम शांतिपूर्वक चल रहा है, इसी दौरान आज गुरदासपुर के पास ऐतिहासिक गांव बब्बेहाली में कुछ लोगों ने बाहरी लोगों की मौजूदगी का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग गांव में माहौल खराब करने की कोशिश में हैं।
इस दौरान राजा बब्बेहाली व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं, जिससे वे किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी तो उक्त बाहरी व्यक्ति मौका देखकर गांव से भाग निकला। इसकी जानकारी होने पर थाना तिब्बड़ की पुलिस मौके पर पहुंची। उसके साथ ही एस.ेस.पी. हरीश दायमा ने भी भारी पुलिस समेत इस गांव के पोलिंग बूथ का दौरा किया।
उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन दिया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और किसी को भी माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन शरारती तत्वों को सख्त ताड़ना की गई। अगर कोई भी व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here