लुधियाना के इस इलाके में लोगों में मची हाहाकार, जमकर हो रहा रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 03:28 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): शहर के पुराने और भीड़ भाड़ वाले इलाके अब्दुल्लापुर बस्ती के मनजीत नगर में पिछले कई दिनों से बिजली और पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने खाली बर्तन खड़काकर रोष प्रदर्शन किया है।

प्रदर्शन दौरान इलाका के निवासियों की अगवाई कर रहे शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता गुरमीत सिंह सिद्धू ने कहा पिछले 4 दिनों से इलाके में बिजली नहीं आने के कारण पीने वाले पानी का अकाल पड़ा हुआ है और लोग अपने रोजमर्रा के जरूरी काम तक नहीं निपटा पा रहे हैं।  उन्होंने कहा हालात यह बने हुए हैं कि इलाका निवासियों को नहाने, धोने और बर्तन मांझने तक के लिए भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को पानी भरने के लिए खाली बाल्टिया लेकर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जिसके चलते इलाका निवासियों में बिजली विभाग के अधिकारियों एवं सत्ताधारी पक्ष के नेताओं के खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है।

वही मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों मनजीत सिंह, बीबी परमजीत कौर, सुरजीत कौर, विमला देवी, सतपाल सिंह, जसजीत सिंह, कमलजीत कौर एवं जसवीर कौर आदि ने इलाका विधायक और पार्षद के खिलाफ इलाका निवासियों के साथ सौतेली मां जैसा व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि  बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाए नहीं मिलने के कारण लोगों की स्थिति आदिवासी इलाकों जैसी बनकर रह गई है l

बरसात के कारण बिजली की लाइनों को पहुंचा भारी नुकसान: एक्सियन 

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की मॉडल टाउन डिविजन में तैनात एक्सियन तरसेम लाल बैंस ने दावा किया है कि बरसात के कारण अधिकतर इलाकों में बिजली की तारे जल गई है जिसके कारण पावर कॉम की पूरी टीम एवं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम द्वारा बिजली की तारों के नए जाल बिछाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है और अगर मौसम ने साथ दिया तो देर शाम तक सभी इलाकों में बिजली की सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News