Auto में सफर करने से डरने लगे लोग! सनसनीखेज मामला सामने आते ही सहमे
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 07:28 PM (IST)

अमृतसर : जिले में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल एक ऑटो चालक ने दुबई से आए NRI को लूटने की कोशिश की है, जिसकी एक विडीयो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना अमृतसर के कैंट रोड की है, जहां कुछ राहगीर युवकों ने मौके पर ऑटो चालक को काबू कर लिया। इस दौरान राहगीर वरुण ने बताया कि दिन दिहाड़े एक खड़े ऑटो में चालक एक सवारी पर पेचकस से हमला करने जा रहा था, उन्होंने मौके पर उसे पकड़ लिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए NRI तलविंदर ने बताया कि वह बस स्टैंड से इस ऑटो में बैठा था। इसी दौरान बीच रास्ते ऑटो चालक नशीला पदार्थ मांगा तो उसने उसे कुछ नशीला पदार्थ खाने को दिया और उसे इंजेक्शन भी लगा दिया, जिससे वह नशे में धुत हो गया और उसे कुछ पता नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान ऑटो चालक ने NRI का मोबाइल, पैसे व अन्य दस्तावेज निकाल लिए। वहीं NRI का कहना है कि नशे में धुत होने के कारण उसने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई। वहीं ऑटो चालक ने मौके पर माफी मांगी और कहने लगा कि इस NRI ने उससे नशा मांगा, जिसके चलते उसे ढींगरा कॉलोनी की पता बताया। इस दौरान उसके पास कुछ नशा था जो उसने उसे दिया और इंजेक्शन भी लगाया।
वहीं राहगीरों ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की और पुलिस से अपील करते कहा कि ढींगरा कॉलोनी में बिक रहे नशे की जांच की जाए। राहगीरों ने कहा कि, ऑटो चालक का कहना है कि अमृतसर के ढींगरा कॉलोनी में नशीले पदार्थों की बिक्री होती है। वहीं संबंधी बातचीत करते हुए थाना कैंट के एसएचओ अमनदीप कौर ने बताया कि, उक्त मामले में संबंधी कोई शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन ऑटो चालक की सारी डिटेल निकली जा रही है। वहीं अगर अगर बात करें ढींगरा कॉलोनी की तो वह रूरल एरिया है, वहां पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस पूरे मामले में जो कोई आरोपी होगा, उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here