लू के प्रकोप से बेहाल लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी की सूचना
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 11:53 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): पंजाब की औद्योगिक राजधानी लुधियाना की बात करे तो अधिकतम तापमान का पारा आज 39 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया, लेकिन फीलिंग 45 डिग्री सैल्सियस की महसूस होने से महानगरवासी बेहाल नजर आए। लू का प्रकोप इस हद तक है कि आप अपने घर से बाहर निकलते ही ऐसा महसूस करने लगते हो कि आपका शरीर झुलसने लगा है। लोग गर्मी से बचने के लिए यहां पहाड़ों की ओर प्रस्थान करने लगे है, वहीं ठंडी वस्तुओं का भी अधिक इस्तेमाल करने लगे हैं।
पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार न्यूनतम पारा 30 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 64 फीसदी व शाम को 35 फीसदी रही। मौसम माहिरों ने यह भी संभावना व्यक्त की है कि 24 घंटे के दौरान लुधियाना व आस-पास के इलाको में आसमान पर बादलों के छाए रहने के साथ ही छींटे पड़ने से लोगों को लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here