‘जन-जन की एक ही गुहार रियायती दरों पर बिजली दे सरकार’
punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 08:31 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): किसी भी राज्य में सरकार की कार्यप्रणाली उसके बजट से जानी जाती है, हर वर्ष जनता बढ़िया बजट की आस लगाती है और जब सुविधाएं न मिलें तो उसे निराशा हाथ लगती है। इस बार के बजट में लोग रियायती दरों पर सस्ती बिजली मिलने की आस लगाए बैठे हैं, जिसका मुख्य कारण यह है कि पंजाब के पड़ोसी राज्यों सहित राजधानी दिल्ली के लोगों को सस्ती बिजली मिल रही है जबकि पंजाब के लोग महंगी बिजली के कारण परेशान हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता को सस्ती बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के चलते हैट्रिक लगाकर तीसरी बार सरकार बना चुके हैं।
पंजाब के बजट को लेकर जन-जन की एक ही गुहार है कि सरकार मुफ्त की बिजली सुविधाएं देने के मापदंड बदलकर सभी को रियायती दरों पर बिजली दे। लोगों का कहना है कि पंजाब के जिन परिवारों को 200 यूनिट सस्ती बिजली मिल रही है, उनके अलावा भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो महंगी बिजली का बोझ उठाने में असमर्थ हैं। लोगों का कहना है कि सरकार यदि मापदंडों को बदले तो बड़े स्तर पर लोग सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जानकारों का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह बजट में जरूरतमंदों को सस्ती बिजली देने के लिए अलग से राशि रिजर्व रखे। बजट से पहले उक्त संवाददाता ने जनता की राय जानी है। लोगों का कहना है कि बिजली हमारी मूलभूत सुविधाओं में अहम है इसलिए इस ओर ध्यान देना चाहिए।
पेश है लोगों से की गई बातचीत के मुख्य अंश:-
सस्ती बिजली देने के लिए कदम उठाए सरकार
बिजली मुद्दे पर सरकार को अहम कदम उठाने की आवश्यकता है। जब भी कोई सरकार अच्छा बजट पेश करती है तो उससे वह जनता के साथ जुड़ती है। पंजाब सरकार को भी जनता तक अपनी आसान पकड़ बनाने के लिए बजट में राहत देनी चाहिए। यह बजट राजनीति से ऊपर उठकर जनता की आवाज के रूप में पेश होना चाहिए, इसके लिए रियायती दरों पर बिजली देना
बढ़िया कदम साबित होगा। -बृज पल्टा, कारोबारी
कैप्टन तक पहुंचाएंगे जनता की आवाज
पिछले समय के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ कई मीटिंगें हुई हैं। इस दौरान आम जनता की समस्याओं को उन तक पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री जनता की सुविधाओं को लेकर बेहद गंभीर हैं जिसके चलते कई तरह की योजनाएं तैयार की जा रही हैं। जनता द्वारा सस्ती बिजली के संबंध में जो आवाज उठाई जा रही है, उसे भी कैप्टन तक पहुंचाएंगे। हमारा प्रयास यही है कि जनता को अधिक से अधिक सहूलियतें देकर उनकी मांगें पूरी की जाएं। -सुशील रिंकू, विधायक जालंधर वैस्ट
बजट में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य पर ध्यान दे सरकार
जनता हर वर्ष आस करती है कि सरकार बजट में आम जनता की सहूलियतों को प्राथमिकता पर रखेगी, जनता की इसी आस को मद्देनजर रखते हुए पंजाब सरकार को बजट पेश करना चाहिए। बजट में बिजली, शिक्षा व अन्य सुविधाओं को भी ध्यान में रखना चाहिए ताकि लोगों की जेबों पर पड़ रहा बोझ कम हो। जो रियायतें मिल रही हैं, वह हर जरूरतमंद तक आसानी से पहुंचनी जरूरी हैं। -बलदेव राज
महंगी बिजली ने जनता का जनाजा निकाला
महंगाई की मार से लोगों का बजट बिगड़ चुका है। इसे कंट्रोल में करने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिएं। ऊपर से महंगी बिजली ने जनता का जनाजा निकाल दिया है। हम कैप्टन सरकार से बजट में सस्ती बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और विधायक सिर्फ जनता को वरगला रहे हैं जबकि कोई काम नहीं हो रहा है। -कमल देव सैनी
बिजली का बिल भरने से घर का बजट बिगड़ जाता है
आम जनता को सबसे अधिक परेशानी घर का बजट बिगड़ने पर उठानी पड़ती है। महंगी बिजली से बजट बिगड़ता है इसलिए कांग्रेस
सरकार को चाहिए कि वह जनता को सस्ती बिजली मुहैया करवाए। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में केजरीवाल सस्ती बिजली दे सकते हैं तो कैप्टन सरकार क्यों नहीं? -इंदू जनोत्रा, गृहिणी
3 साल में जनता को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया
पंजाब सरकार ने 3 साल के कार्यकाल के दौरान जनता से किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा सरकारी नौकरियां व स्मार्ट स्कूल को लेकर दिया गया बयान हास्यास्पद है। राज्य में आम आदमी महंगी बिजली से परेशान है। इंडस्ट्री वाले भी सरकार से रेट कम करने की गुहार लगा रहे हैं पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब बजट में सरकार को जनता की जरूरतों को ध्यान में रखना चाहिए और बिजली सस्ती देने की दिशा में कदम उठाने चाहिएं। -मनोरंजन कालिया, पूर्व निकाय मंत्री, भाजपा