अगर आप कल बस में सफर करने जा रहे हैं तो पढ़ें यह खबर, इन रुटों पर होगी परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 07:47 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): पनबस कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल शुक्रवार को जालंधर, लुधियाना व अमृतसर बस स्टैंड पर ट्रैफिक जाम करेंगे। इस फैसले को लेकर होशियारपुर में पनबस कांट्रैक्ट वर्कर यूनियन के डिपो प्रधान अजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि यूनियन की तरफ से तीनों ही बस स्टैंड पर होने वाली ट्रैफिक जाम में बढ़ चढ़कर लोग शामिल होंगे। ऐसी हालत में कल शुक्रवार को बस में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

सरकार कर रही है हमसे वादाखिलाफी
पंजाब रोडवेज पनबस कान्ट्रैक्ट वर्कस यूनियन के नेता अजीत सिंह ने कहा कि सरकार कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के अपने वादे से भाग रही है। जो एक्ट 2016 में पिछली सरकार ने बनाया था, उसे तोड़ मरोड़ रही है। सरकार की तरफ से हो रही धक्केशाही के खिलाफ कल जालंधर, लुधियाना व अमृतसर बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन करेंगे, वहीं 15 अगस्त को राज्य के सभी मंत्रियों व विधायकों के सामने काले चोगा पहनकर विरोध जताएंगे।

यह है पनबस कर्मियों की प्रमुख मांगें-
1.
कान्ट्रैक्ट पर रखे मुलाजिम पक्के किए जाएं।
2. ठेका सिस्टम को बंद कर कर्मचारियों को रैगुलर करे।
3. सुप्रिम कोर्ट के निर्देशानुसार एक समान काम, एक समान वेतन लागू किया जाए।
4. कर्जामुक्त पनबस की बसों को रोडवेज में मर्ज किया जाए।
5. ट्रांसपोर्ट पॉलिसी को रोडवेज के पक्ष में लागू की जाए।
6. रोडवेज में फैले भ्रष्टाचार खत्म किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News