मूसेवाला के गांव में काली दीवाली मनाएंगे लोग, नहीं बिकेंगे पटाखे और मिठाई

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 09:02 AM (IST)

मानसा(संदीप मित्तल): मूसा गांव में दिवंगत युवा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक का माहौल है। मूसेवाला की हत्या को लेकर परिवार, गांव व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। गांव के लोगों ने तय कर लिया है कि वे इस बार न तो दीवाली मनाएंगे और न ही देश के इस सबसे बड़े त्यौहार से जुड़ी कोई और खुशी।

गांव के गुरुघर से घोषणा की गई कि गांव वासियों ने तय किया है कि प्रसिद्ध पंजाबी गायक की हत्या के सिलसिले में काली दीवाली मनाई जाएगी। गांव का कोई भी दुकानदार अब तक मिठाई और पटाखे बेचने को राजी नहीं हुआ है। गांव के पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह सिद्धू ने कहा कि मूसेवाला अपने गांव के छोटे बच्चों से बहुत प्यार करता था।

सिद्धू मूसेवाला के ताया चमकौर सिंह सिद्धू ने कहा कि इस बार मूसेवाला गांव में दीवाली नहीं मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला पंजाबियों और गांव की शान थे, जिनकी मौत से गांव के चूल्हे आज भी ठंडे हैं।इस बीच सिद्धू मूसेवाला के एक प्रशंसक ने कहा कि दीवाली के दिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक उनकी समाधि पर गुरबाणी का जाप किया जाएगा और बाद में घर तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News