Hackers से परेशान होकर व्यक्ति ने दी जान, मरने से पहले लिखे नोट में बयां की सच्चाई

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 11:34 AM (IST)

मुदकी: मोबाइल फोन के हैकरों से मानसिक तौर पर परेशान होकर मुदकी के एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति के पारिवारिक मैंबरों ने मीडिया को सुसाइड नोट की कापियां दिखाते बताया कि प्रभजीत सिंह भु्ल्लर (42) पुत्र स्व. बलबीर सिंह भुल्लर निवासी फरीदकोट रोड, वार्ड नंबर 5, मुदकी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि हैकरों ने काफी समय से उसका फोन हैक किया है। उनके पास उसका आधार कार्ड, पैन कार्ड, उसके सारे कॉन्टैक्ट नंबर और पारिवारिक मैंबरों की तस्वीरें भी हैं। वह काफी लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। हैकर हर रोज 15-20 अलग-अलग नंबरों से फोन करते हैं। ये सारे नंबर फेक हैं, जिन पर दोबारा कॉल भी नहीं लगती।

व्हाट्सएप पर फैमिली फोटोज डालकर हैकर कहते हैं कि पैसे दो नहीं तो परिवार की तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट करके फोटो वायरल कर देंगे और सभी कॉन्टैक्ट नंबरों पर भेज देंगे। अगर उसने अपना फोन बदला तो आने वाले नुकसान का भी वो ही जिम्मेदार होगा। प्रभजीत ने सुसाइड नोट में अपने परिवार, अपनी पत्नी हरजीत कौर और बेटी अनुरीत कौर और पुत्र गुरमीत सिंह से माफी भी मांगी। उसने कहा कि उसने जो फैसला लिया है वह उसका अपना है। हैकरों के अलावा उसकी आत्महत्या करने के पीछे और किसी का हाथ नहीं है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News