नकोदर में समधी व पुत्रवधू से परेशान होकर व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ, मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 11:04 AM (IST)

नकोदर(रजनीश): सदर थाना के गांव कंग साहिब राय में पुत्रवधू व समधी के कथित तौर पर लड़ाई-झगड़े एवं धमकियों से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीली दवाई पीकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306 व 34  आई.पी.सी. के अधीन मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकत्र्ता अवतार सिंह पुत्र रावल सिंह निवासी गांव कंग साहिब राय ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। वर्ष 2010 में उसकी शादी हरजीत कौर पुत्री मोहन सिंह निवासी गांव ढींडसा थाना गोराया के साथ हुई थी। उनके 2 लड़के पैदा हुए। शादी के बाद हरजीत कौर लड़ाई झगड़ा करके परिवार को तंग परेशान करने लगी।

23 जून को रात करीब 8 बजे हरजीत कौर कहने लगी कि मेरे बेटे को क्यों डांट रहे हो और परिवार के साथ झगड़ा करने लग गई। उसने मायके अपने पिता को बेटे को डांटने बारे बताया। हरजीत कौर ने फोन का स्पीकर चालू करके उन्हें सुनाया जिसमें उसका ससुर मोहन सिंह उसके माता-पिता व उसे कथित तौर पर गाली गलौच और धमकियां दे रहा था। 24 जून को हरजीत कौर ने फिर परिवार के साथ झगड़ा किया तथा कथित तौर पर उनके खिलाफ  दहेज मांगने के आरोप में केस दर्ज करवाने की धमकियां दी।

शिकायतकर्ता अवतार सिंह ने आरोप लगाया कि उसके पिता रावल सिंह ने पत्नी हरजीत कौर तथा ससुर मोहन सिंह की कथित धमकियों से परेशान होकर खेतों में जाकर जहरीली दवाई पी ली। दवाई पीने के बाद उसका पिता घर आकर उल्टियां करने लगा और घबराकर उसने भी घर में पड़ी जहरीली दवाई पी ली। उसकी माता जसविंदर कौर ने शोर मचाकर पड़ोस में रहते रिश्तेदारों को इकट्ठा किया और उन्हें नकोदर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसके पिता की मृत्यु हो गई और उसे बचा लिया गया। सदर थाना के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी  हरजीत कौर तथा मोहन सिंह पुत्र लछमण सिंह के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News