Punjab में Gun Point पर पेट्रोल पंप पर लूट, दहशत का माहौल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:35 AM (IST)

लुधियाना (राज) : लुधियाना में गन प्वाइंट पर लूट की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जिले में डेहलों स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर गन प्वाइंट पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने कैशियर से 6.40 लाख रुपए लूट लिए और धमकाते हुए फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों के साथी हरतेज सिंह को काबू कर लिया है।
कैशियर हरजिंदर सिंह ने बताया कि वह पंप पर मौजूद था। इस दौरान बाइक सवार 3 लोग आए। जिनके पास गन और तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने गन प्वाइंट पर लेकर उससे कैश लूट लिया और धमकाते हुए फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here