Phagwara : गांव चक्क हकीम हत्या मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 11:30 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा के गांव चक्क हकीम में हुई अशोक कुमार की हत्या में पुलिस ने बड़े खुलासे किए है। 

यह भी पढ़ें- पंजाब में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने फिर दी खुशखबरी

एसपी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्ठी ने बताया कि मृतक अशोक कुमार और उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी हत्यारा लखविन्द्र कुमार उर्फ लब्बी पुत्र कुलदीप राम वासी गांव खंगूड़ा दोनों एक दूसरे को जानते थे और इनमें मित्रता थी। हत्या करने से पहले लखविन्द्र कुमार उर्फ लब्बी और अशोक कुमार ने एक साथ गांव चक्क हकीम के पास शराब के एक ठेके में शराब पी थी। लखविन्द्र कुमार उर्फ लब्बी को यह पता था कि अशोक कुमार जो पेशे से इलैक्ट्रिशन का काम करता है के पास पैसे है। उसने पैसों के लालच में अशोक कुमार के सिस पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी और पैसे लूटकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग हुई ईंट आरोपी हत्यारे लखविन्द्र कुमार उर्फ लब्बी के हवाले से बरामद कर ली है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपी हत्यारे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। आरोपी लखविन्द्र कुमार उर्फ लब्बी को अदालत में पेश कर दिया गया है। अदालत ने उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए है। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News