देर रात गोलियों से दहला Phagwara, युवक को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 01:11 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) – फगवाड़ा के घनी आबादी वाले हदियाबाद इलाके में देर रात उस समय भारी डर और दहशत फैल गई जब युवक की वहां मौजूद युवकों के एक समूह से किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस बढ़ते ही क्रेटा कार में आए युवकों ने अचानक उस युवक पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी सफेद रंग की क्रेटा कार में सवार होकर फगवाड़ा से फरार हो गए।

मृतक की पहचान अविनाश पुत्र नंदलाल निवासी हदियाबाद, फगवाड़ा के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने बताया कि अविनाश विवाहित था और एक बच्चे का पिता था। उसने बताया कि अविनाश हदियाबाद के जनज घर में बैठा हुआ था, तभी सफेद क्रेटा कार में आए युवकों का एक समूह — जो उसके सामने बैठा था — उसके साथ किसी बात को लेकर बहस करने लगा। देखते ही देखते आरोपियों ने अविनाश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या की जांच कर रही थाना सतनामपुरा पुलिस टीम ने मृतक अविनाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस को आरोपियों या हथियारों के बारे में कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल सका है और न ही किसी आरोपी या संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News