भूकंप के तेज झटकों से हिला फगवाड़ा, डर और दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 11:29 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) : फगवाड़ा में आज देर रात 10:20 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटके जो खासी तीव्रगति के थे, करीब 27 से 35 सैकेंड तक महसूस होते रहे हैं, जिसमें धरती में हो रही कंपन महसूस होती रही है। भूकंप आने के उपरांत शहर के घनी आबादी वाले गली, मोहल्लों, पॉश कालोनियों और अन्य इलाकों में रहते लोग डर और घबराहट में अपने घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान कुछ लोगों ने बताय कि वह रात्रि विश्राम हेतु घर में मौजूद थे, इसी दौरान उन्हें भूकंप के तेज झटके महसूस हुए और पूरा घर जोर से हिलने लगा। कुछ लोगों ने कहा कि उनको भूकंप से बहुत डर लगता है क्योंकि हाल ही के दिनों में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बेहद प्रलयकारी भूकंप आए हैं। प्रकृति के साथ इंसानों द्वारा निरंतर छेड़छाड़ कर पूरे इको सिस्टम को तहस नहस किया जा रहा है। उत्तर भारत के कई हिस्से जो सेसमिक जोन 5 में आते हैं, में यदि बड़ा भूकंप आता है तो इससे कितनी भयानक तबाही हो सकती है इसकी कल्पना करना भी कठिन है।
गौरतलब है कि हिमाचल के कांगड़ा में 4 अप्रैल सन 1905 में 7.8 तीव्रता का बेहद ज्यादा प्रलयकारी भूकंप आया था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे और बेहिसाब इमारते कुछ ही पलों में गिर गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

Astro Tips for cutting nails: इस दिन नाखून कांटना होता है बहुत शुभ, बना रहता है Good luck

Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा