Phagwara : कार शोरूम पर युवकों ने किया हमला, मौके पर मौजूद लोगों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 08:56 PM (IST)
फगवाड़ा : फगवाड़ा में एक कार शोरूम पर कुछ युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि जी.टी. रोड स्थित कोस्मो हुंडई एजैंसी में युवक कुछ दिन पहले खरीदी गई कार का एक्सीडेंट कलेम लगवाने आए थे, लेकिन इस दौरान युवकों की शोरूम कर्मचारियों के साथ बहस शुरू हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए युवकों ने अपनी कार से वहां पर खड़ी अन्य कारों को टक्कर मार दी गई। जब एजैंसी कर्मचारियों द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने एजैंसी कर्मियों से भी मारपीट की तथा कार में से तलवारें निकालकर उन पर हमला कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार युवकों को राऊंडअप कर उन्हें थाने ले गई।