हादसा : तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी को कुचला, मौके पर मची चीख पुकार, 1 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:22 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार,आनंद,परमजीत,खुल्लर): एक तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ जा रही पंजाब नंबर की महिंद्रा पिकअप गाड़ी जो सेबों के साथ भरी हुई थी, ने स्कूटी पर जा रही मां-बेटी को बुरी तरह से कुचल दिया और इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी घायल हो गई है।

इस हादसे को लेकर थाना कुलगढ़ी की पुलिस द्वारा शिकायतकर्त्ता सुखविंदर सिंह पुत्र जगीर सिंह वासी दुलचीके द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर महिंद्रा पिकअप गाड़ी के चालक रामलाल पुत्र रूप लाल वासी जालंधर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सब इंस्पैक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि शिकायतकर्त्ता ने बताया है कि उसकी बेटी मनदीप कौर तथा पत्नी निर्मल कौर बैटरी वाली स्कूटी पर गुरुद्वारा साहिब सिंह गांव जमीतपुर ढेरू से माथा टेक कर वापस घर जा रही थी तो शाम करीब 5 बजे वह गांव सांदे हाशम जी.टी. रोड तिकोनी से कच्चा जीरा रोड पर जैसे ही मुड़े तो जीरा साइड से एक तेज रफ्तार के साथ पंजाब नंबर की महिंद्रा पिकअप गाड़ी ने स्कूटी के साथ हादसा कर दिया और हादसा होते ही शिकायतकर्ता की बेटी मनदीप कौर सड़क के किनारे गिर गई जिसे चोटें लगी हैं और शिकायतकर्ता की पत्नी निर्मल कौर के सिर के ऊपर से गाड़ी के 2 टायर निकल गए जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News