ए-वन कैटेगरी जालंधर सिटी,  लुधियाना, अमृतसर स्टेशनों पर 50 रुपए में मिलेगी प्लेटफार्म टिकट

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 09:10 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): रेलवे स्टेशनों पर 10 रुपए में मिलने वाली प्लेटफार्म टिकट अब 50 रुपए में मिलेगी। फिरोजपुर रेल मंडल के डी.आर.एम. राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते स्टेशनों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से 18 मार्च से अगले आदेशों तक जालंधर सिटी, लुधियाना, अमृतसर, जम्मू तवी सहित ए-वन कैटेगरी के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का रेट 10 से 50 रुपए कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि प्लेटफार्म टिकट का रेट बढ़ने से स्टेशनों पर आम दिनों के मुकाबले भीड़ कम देखने को मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News