काले कानून रद्द कर किसानों से माफी मांगे प्रधानमंत्री मोदीः भगवंत मान

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 09:47 PM (IST)

जालंधर (वेब डेस्क): आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसे। भगवंत मान ने 'पंजाब केसरी' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसान भ्रम में नहीं हैं बल्कि सरकार भ्रम में है। उन्होंने कहा कि बड़ी दुखदायी बात है कि देश के प्रधानमत्री के दर पर लाखों किसान आए बैठे हैं लेकिन वह उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। मान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दर पर लाखों बैठे हैं लेकिन वह गुजरात में किसानों के साथ बात करने जाते हैं और जो घर बैठे हैं, उनके साथ बात नहीं करते, बल्कि उनको कहा जा रहा है कि वह भ्रम में हैं और उनको देशद्रोही बताया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपील करते हुए कहा कि कृषि कानूनों को रद्द करके किसानों से माफी मांगे।

दिल्ली में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के बारे में बोलते हुए मान ने कहा कि पंजाब के इस आंदोलन की अगुवाई की है और अब पूरा देश इस आंदोलन में शामिल हो गया है। संसद में प्रधानमंत्री मोदी के सामने कृषि कानूनों का विरोध करने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन हमने संसद में काले कानूनों का प्रधानमंत्री के सामने शांति से विरोध किया और इन कानूनों को वापिस लेने के लिए कहा तो उन्होंने हमरी ओर एक बार भी ध्यान नहीं दिया और ना ही हमसे कोई बात की, जबकि यह सब उनके सामने हो रहा है। किसान द्वारा आंदोलन में राजनीतिक नेताओं को शामिल ना होने के फैसले पर मान ने कहा कि किसानों का यह फैसला बहुत अच्छा है कि स्टेज पर किसी भी नेता को बोलने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान लीडर पढ़े-लिखे हैं और वह अच्छे तरीके से केंद्र के साथ बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अब लोग जागरूक हो गए हैं और लोग अपने कामों को प्राथमिकता देंगे क्योंकि नौजवान जागरूक हो गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News