प्रधानमंत्री  मोदी ने सिख समुदाय के लिए उठाए सराहनीय कदमः दर्शन सिंह धालीवाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 03:38 PM (IST)

जालंधरः भारतीय-अमरीकी उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल इस वर्ष प्रवासी भारतीय सम्मान के लिए चुने गए 27 लोगों में शामिल है। 

मीडिया से बातचीत करते हुए धालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी द्वारा सिख समुदाय के प्रति किए गए कार्य सराहनीय हैं। किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली के हवाई अड्डे से वापिस अमरीका लौटाए जाने के बारे में पूछे जाने  पर   उद्योगपति दर्शन सिंह धालीवाल  का  कहना है कि हर घटना भगवान की मर्ज़ी से होती है और इसके लिए उनके दिल में किसी के प्रति द्वेष या बुरी भावना नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी इस घटना पर उनसे खेद व्यक्त कर चुके है।  वहीं छात्रों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले धालीवाल का कहना है कि वह ऐसे सभी छात्रों की मदद करना अपना फ़र्ज़ समझते हैं ताकि जरूरतमंद  छात्र बिना किसी मानसिक दबाब के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। विदेशी भूमि पर छात्र फीस / खर्चे  के बढ़ते बोझ को उठाने में अनेक दिक्क्तों का सामना करते हैं। जरूरतमंद छात्र सीधे उनसे सम्पर्क करते हैं और वह भी सीधे उनकी मदद कर देते है तथा इसके लिए किसी भी अन्य  प्रक्रिया  अपनाने की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने कहा की वह इस समय   पंजाब में भी व्यवसायिक डिग्री में पढ़ने वाले अनेक छात्रों की मदद करते हैं। एक  प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर कोई कोटा आदि तय नहीं किया गया हैं और उनकी नज़र में जो भी गरीब परिवार का होनहार छात्र उनसे सम्पर्क करता है वह उन सभी की मदद कर देते हैं ।  बता दें कि वर्ष 1972 में पंजाब से अमरीका गए धालीवाल आज अमेरिका के छह प्रान्तों में 1000  पेट्रोल और गैस स्टेशनों के मालिक हैं और उनकी गिनती अमरीका के धनाढ्य और समृद्ध उद्योगपतियों  में  की जाती है। उनकी सालाना कमाई  दो अरब डॉलर से ज्यादा है। तमिलनाडु में सुनामी के दौरान उन्होंने ट्रेन भर कर राशन , दवाईयां , कपड़े और राहत सामग्री भेजी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News