Year 2024: नशा तस्करों और गैंगस्टरों पर पुलिस की सख्ती, की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 05:23 PM (IST)
बठिंडा (विजय वर्मा): साल 2024 बठिंडा पुलिस के लिए चुनौतियों और उपलब्धियों से भरा रहा। नशा तस्करी और गैंगस्टर गतिविधियां इस साल चर्चा में रहीं, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई ने अपराधियों की कमर तोड़ दी। जिले में नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नशा तस्कर और गैंगस्टर गिरफ्त में आए।
नशा तस्करी पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई
बठिंडा पुलिस ने साल 2024 में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 615 मामले दर्ज कर 1002 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 7 किलो 964 ग्राम हेरोइन, 20 किलो 662 ग्राम अफीम, 8696 किलो 802 ग्राम चूरा पोस्त, 197724 प्रतिबंधित दवाओं के कैप्सूल और गोलियां, 23 लाख 83 हजार रुपये की ड्रग मनी के अलावा, नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने के लिए 37 मामलों में कार्रवाई की गई, जिनकी कुल कीमत 5 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक आंकी गई।
गैंगस्टरों पर शिकंजा
इसके साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर गतिविधियों के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाया। पुलिस द्वारा 46 गैंगस्टर और उनके साथी गिरफ्तार किए गए। उनसे 48 पिस्तौल, 3 रिवॉल्वर, 1 गन और 103 कारतूस बरामद किए गए। गन प्वाइंट पर लूटपाट के 4 मामलों में 7 अपराधी गिरफ्तार हुए, जिनसे 7.5 लाख रुपये की नकदी, 1 कार और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई।
शराब और जुए के खिलाफ अभियान
पुलिस ने अवैध शराब और जुआ-सट्टा के मामलों में भी व्यापक कार्रवाई की। इस दौरान 225 केस दर्ज कर 254 लोग गिरफ्तार किए गए और 78 हजार लीटर बीयर और 1320 लीटर देसी शराब बरामद हुई। वहीं जुआ और सट्टा के 35 मामलों में 25 लाख 62 हजार रुपये नकद जब्त किए।
सड़क सुरक्षा पर फोकस
ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। पुलिस ने 35 हजार चालान जारी कर 2.42 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला। शराब पीकर गाड़ी चलाने के 439 मामलों में कार्रवाई की गई।
नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान
2024 में नशे के खिलाफ जनजागरूकता भी एक प्रमुख पहल रही। सैकड़ों संगठनों और स्थानीय कमेटियों ने नशे को खत्म करने के लिए अभियान चलाए, जिससे जनता में जागरूकता बढ़ी।
2025 के लिए उम्मीदें
पुलिस की कड़ी कार्रवाई और जनभागीदारी ने 2024 में नशा तस्करी और गैंगस्टर गतिविधियों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उम्मीद है कि 2025 में यह प्रयास और भी प्रभावी होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here