पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, मध्य प्रदेश से पंजाब लाई जा रही चूरा पोस्त की बड़ी खेप बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 05:45 PM (IST)

बठिंडा (विजय): मध्य प्रदेश से चूरा पोस्त से तस्करी कर जिसे पंजाब के तीन जिलों में सप्लाई करना था, को काउंटर इंटेलिजेंसी ने नाकाबंदी दौरान बरामद किया। भारी मात्रा में यह खेप एक कंटेनर द्वारा लाई जा रही थी जिसे पुलिस ने रिंग रोड पर नाकाबंदी कर रोका, तलाशी लेने पर 41 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद हुआ। 

यह भी पढ़ें- Rain Alert: पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग की बड़ी Update

मौके पर पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप सिंह उर्फ  काका पुत्र नरिंदर सिंह निवासी जालंधर के तौर पर हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस की एआईजी अवनीत कौर सिद्धू ने मीडिया को जारी किए एक बयान में बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से भारी मात्रा में चूरा पोस्त की खेप मोगा की तरफ जा रही है। जिस के चलते कांउटर इंटेलिजेंस की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने रिंग रोड पर सांझी नाकाबंदी कर एक कंटेनर को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें से 41 क्विंटल चूरा पोस्त के गट्टे बरामद किए गए। एआईजी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर चूरा पोस्त समेत कंटेनर चालक संदीप सिंह उर्फ  काका को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ  थाना कैनाल में दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- पंजाब के स्कूलों को लेकर शिक्षा मंत्री बैंस का बड़ा ऐलान


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News