अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस की कार्रवाई, रेत से भरा टिप्पर जब्त
punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 08:39 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रेत से भरे टिप्पर सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गगनप्रीत सिंह ने बताया कि थानेदार शिंगारा सिंह की पुलिस टीम गश्त दौरान पीरूबंदा मोहल्ला के पास मौजूद थी और उसी समय एक टिप्पर आता दिखाई दिया। उसे रोककर माइनिंग विभाग की पर्ची मांगी तो ड्राइवर नहीं दिखा पाया। पुलिस द्वारा टिप्पर चालक हरदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी गांव तलवंडी कलां को गिरफ्तार कर अवैध रेत से भरे टिप्पर को जब्त कर थाना सलेम टाबरी में लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माइनिंग एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here