62 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 11:28 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा):रैडक्रॉस भवन में नौकरी करते जोगिन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा श्री मुक्तसर साहिब क्षेत्र के लोगों के साथ विभिन्न रूपों में की गई करीब 62 लाख रुपए की ठगी के संबंध में 24 सितम्बर 2016 को दर्ज हुए मामले में आखिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि जोगिन्द्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह व उसकी पत्नी मनजीत कौर पर 62 लाख रुपए की ठगी मारने संबंधी 3 विभिन्न व्यक्तियों की तरफ से दी शिकायत के आधार पर थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश कुमार निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने बताया था कि उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर जोगिन्द्र सिंह व उसकी पत्नी ने उससे 25 लाख रुपए लिए परन्तु कोई कार्य न करवाया, जबकि पैसे वापस मांगने पर धमकियां देते रहे। इसी तरह गांव चक मदरसा निवासी इकबाल सिंह ने बताया कि उससे भी जोगिन्द्र सिंह तथा उसकी पत्नी मनजीत कौर ने कैनेडा का वीजा लगाने संबंधी 28 लाख रुपए दो किस्तों में लिए परन्तु कार्य नहीं करवाया व पैसे भी वापस नहीं किए। इसी तरह राजन गुप्ता निवासी श्री मुक्तसर साहिब ने दी शिकायत में बताया कि उससे पैसे दोगुने करने के नाम पर 9 लाख रुपए जोगिन्द्र सिंह व उसकी पत्नी मनजीत कौर ने लिए परन्तु वापस नहीं किए। थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में 24 सितम्बर 2016 को जोगिन्द्र सिंह तथा मनजीत कौर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जोगिन्द्र सिंह को तलाश कर रही थी जिसे बलदेव सिंह निवासी कौणी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।