पुलिस के हाथ लगी सफलता, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित आरोपी काबू
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:31 PM (IST)
गुरुहरसहाय(सुनील विक्की): थाना लक्खोके बहराम की पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को शक के अधार पर गिरफ्तार करके उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया है। उक्त मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी देते हुए थाना लक्खोके बहराम के एस.आई. परमजीत कौर ने बताया कि उन्होंने बीते दिन पुलिस पार्टी के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान शक के अधार पर जोगिन्द्र सिंह उर्फ गिंदा पुत्र कश्मीर सिंह वासी चक्क मेघा विरान को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। मामले की जांच कर रहे परमजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामले में जोगिन्द्र पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

