पूर्व सरपंच पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने 2 घंटों में किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:24 AM (IST)

संगरूर/मूनक: एस.एस.पी. संगरूर सुरेन्द्र लांबा ने पुलिस लाइन संगरूर में प्रैस-कांफ्रैंस दौरान बताया कि जिला पुलिस संगरूर द्वारा लूटपाट करने तथा गलत अनसरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए मूनक में पूर्व सरपंच पर कथित तौर पर जानलेवा हमला करने वाले 2 व्यक्तियों को 2 घंटों में गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं वारदात में इस्तेमाल किया एक पिस्तौल देसी 32 बोर, 4 जिंदा कारतूस तथा 2 चले हुए कारतूस के खोल समेत मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

सुरेन्द्र लांबा ने आगे बताया कि 24 मई को करीब दोपहर 2 बजे कृष्ण सिंह पुत्र रामदिया निवासी बंगा को बाहरी नंबर से धमकी भरी फोन काल आई। फिर कल रात करीब 10 बजे कृष्ण सिंह को अपने घर के बाहर फायर होने की आवाज सुनाई दी तो जब कृष्ण सिंह ने अपने घर के बाहर जाकर देखा, तो एक मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति सवार थे, जिनमें से एक ने कथित तौर पर मार देने की नीयत से उस पर फायर किए। वह फायर लगने से बच गया तथा तीनों मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग गए।

एस.एस.पी. ने बताया कि कृष्ण सिंह उक्त के बयान पर आर्म्ज एक्ट के तहत व अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर राजीव पुत्र बलवान निवासी गांव बंगा तथा 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जांच अमल में लाई गई। एस.एस.पी. ने बताया कि जांच के दौरान मनोज गोरसी उप कप्तान पुलिस सब डिवीजन मूनक की अगुवाई में थाना मूनक की पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी शमशेर सिंह तथा हैप्पी सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव बंगा को नामजद किया गया।

उन्होंने बताया कि 25 मई को ही 2 घंटों के अंदर-अंदर आरोपी राजीव पुत्र बलवान तथा जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सी पुत्र शमशेर सिंह निवासी बंगा को गिरफ्तार करके वारदात समय प्रयोग किया असला 1 पिस्तौल देसी 32 बोर समेत 4 कारतूस जिंदा तथा 2 चले हुए कारतूस के खोल समेत मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी हैप्पी सिंह की गिरफ्तारी बाकी है तथा मामले की तफ्तीश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News