पति से तलाक के बाद किसी और को सौंप दी बेटी,बेरहमी से मासूम की पीटती थी सौतेली मां

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:18 PM (IST)

मोगा (गोपी राऊके, आजाद): मोगा के गांव नत्थूवाला गरबी में एक महिला की तरफ से गोद ली 3 साल की मासूम बच्ची से मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि बच्ची के असली माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी 3 साल की बच्ची को पंचायत ने उसकी मां को सौंप दिया था। मां ने बच्ची को किसी अन्य महिला को दे दिया,जो हमेशा उससे मारपीट करती रहती थी।

इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को उसके पिता के हवाले कर दिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि तलाक के बाद उसकी पूर्व पत्नी बेटी को किसी अन्य को दे दिया था वह नहीं जानता था कि वह महिला कौन है। उसने सोशल मीडिया पर बच्ची की वीडियो देखी थी। इसके बाद ही उसे पता लगा कि यह उस की बेटी है। उस ने बताया कि वह अपनी बेटी को लेकर जा रहा है। वहीं उसका पालन -पोषण करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News