पुलिस को बड़ी सफलता, 10 करोड़ की हेरोइन समेत 2 नशा तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 02:09 PM (IST)

खन्ना(विपन): खन्ना पुलिस को उस समय पर बड़ी सफलता मिली, जब 2 किलो, 100 ग्राम हेरोइन और 9 लाख की ड्रग मनी सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे गए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और बरामद की गई इस हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इस संबंधी खन्ना के एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबन्दी दौरान 2 व्यक्तियों को उक्त समान समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी आस-पास के जिलों में नशा सप्लाई करते थे। इनके संबंध नाइजीरिया की एक महिला के साथ भी हैं। फिलहाल पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News