पुलिस ने हाईटेक नाके दौरान 4 युवकों को किया गिरफ्तार, ड्रग मनी व नशीला पदार्थ बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 02:28 PM (IST)
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर पुलिस ने ड्रग मनी व नशीले पदार्थ सहित 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। दीनानगर पुलिस हाईटेक नाके के नजदीक शुगर मिल के पास आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पठानकोट की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। कार में सवार 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी दीनानगर सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि 401 ग्राम चरस समेत 25 हजार रुपए की ड्रग मनी मौके से बरामद की गई है।
सब इंस्पेक्टर बलकार सिंह सहित पुलिस पार्टी शुगर मिल नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के कारण वाहनों की जांच कर रही थी, एक स्विफ्ट कार पठानकोट की ओर से आई, कार चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर वापस मुड़ने लगा। तभी पुलिस पार्टी को संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड में से 401 ग्राम चर्स और 25 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने सोनू सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी जगतपुर झबाल, तरनतारन, मंगल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी शंगना चाटी विंड अमृतसर, बलराज सिंह पुत्र मस्सा सिंह निवासी छेहरटा, जोबनजोत सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी चीमा थाना घरिंडा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here