पुलिस ने जुआ खेलते 7 व्यक्तियों को दबोचा, लाखों की नकदी बरामद
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 04:54 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, जसपाल) : ए.एस.आई. राजेश कुमार के नेतृत्व में सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जुआ गिरोह के 7 सदस्यों को लाखों की नकदी सहित गिरफ्तार किया है जबिक 2 व्यक्ति फरार हो गए। इस मौके पर पुलिस ने 2 लाख 14 हजार रुपए की जुए की रकम बरामद की है। फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. कार्यालय फिरोजपुर के अधिकारी ने बताया कि जब ए.एस.आई. राजेश कुमार के नेतृत्व में सी.आई.ए का अमला, फिरोजपुर पुलिस की पेट्रोलिंग व चेकिंग करने वाले संदिग्ध मल्लांवाला थाना क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस दल ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर गुलशन कुमार, वरुण दीप उर्फ विक्की, जगतार सिंह उर्फ तारी, सौरव, दीपक सिंह उर्फ दीपू, तरसेम लाल व अजय कुमार सोनू को गिरफ्तार कर लिया, जबकि किरणदीप सिंह व शाम उर्फ शमा वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि ए.एस.आई राजेश कुमार व उनकी पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से 2 लाख 14 हजार रुपए की जुए की रकम बरामद की है और गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मल्लांवाला थाने में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here