इस महिला ने बांट दिए हाईकोर्ट के फर्जी अप्वाइंटमैंट लैटर, अपने को जज का बताती थी स्टैनो

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 03:51 PM (IST)

मोहाली: थाना मटौर पुलिस ने बठिंडा की रहने वाली एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है, जो हाईकोर्ट में सुपरिटैंडैंट की नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करती थी। यह महिला अपने को जज का स्टैनो बताती थी।

बठिंडा की यह महिला लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी मार रही थी। पुलिस मुताबिक सोहनप्रीत कौर नामक इस महिला ने 2 लोगों को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुपरीटैंडैंट की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख रुपए ले लिए और बदले में हाईकोर्ट के जाली नियुक्ति पत्र भी दे दिए, जिस पर लगी मोहर देख कर परिवार को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की। फिलहाल मोहाली पुलिस ने इस ठग महिला के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है और पूछताछ के दौरान इससे और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News