होटल में चल रहे रैकेट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 8 महिलाएं और 4 व्यक्ति काबू
punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 10:23 AM (IST)

रूपनगर(विजय): पुलिस ने गांव अलीपुर में राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित एक होटल पर रेड कर देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 8 लड़कियों व 4 व्यक्तियों को काबू किया है।
डी.एस.पी. (डी) वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि एक महिला आर.एस. होटल अलीपुर किराए पर लेकर मैनेजर के साथ मिलकर देह व्यापार का धंधा करती है। इस सूचना पर उन्होंने ए.एस.आई. कमल किशोर को फर्जी ग्राहक बनाकर सिविल वर्दी में भेजा जिसने काऊंटर पर बैठे मैनेजर से बातचीत की। इस उपरांत उन्होंने महिला पुलिस सहित होटल में रेड की। इस दौरान 3 कमरों से 3 जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले और 5 लड़कियां हॉल में ग्राहकों का इंतजार कर रही थीं।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह को हाईकोर्ट से राहत, इस केस में कार्रवाई पर लगाई रोक
इस दौरान देह व्यापार का धंधा करने वाली महिला मौके से फरार हो गई। डी.एस.पी. (डी) ने बताया कि पुलिस की तरफ से 8 लड़कियों और होटल मैनेजर समेत 4 व्यक्तियों को काबू करने के अलावा फरार महिला सुखविंदर कौर सुखी की मौके पर खड़ी कार (पी.बी.12एएफ-3058) को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here