पुलिस ने नकली नोटों के सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, लाखों की रकम सहित 3 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 10:06 PM (IST)

पठानकोट (शारधा, आदित्य, कंवल) : नकली नोटों पर नकेल कसते हुए पठानकोट पुलिस ने जाली नोटों के एक सिंडिकेट का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इसके तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि डिवीजन नंबर 1 को 16 दिसंबर को नकली नोटों के चलन और छपाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना प्रभारी मनदीप सलगोत्रा और डी.एस.पी. सिटी लखविंदर सिंह के नेतृत्व में मिथुन निवासी न्यू कॉलोनी नेहरू गार्डन में 200 रुपए के नकली भारतीय नोटों के साथ ऑटो में आ रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद उसके एक अन्य साथी राम नगर के 4 मरले क्वार्टर निवासी संजय कुमार और स्वास्थ्य संगठन विभाग में स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत अजय शर्मा को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान, अजय शर्मा ने खुलासा किया कि नेहरू नगर में अपने किराए के घर में नकली नोट बनाता था और नकली नोटों को मिथुन और संजय (सनी) के माध्यम से बाजार में वितरित करता था और छनी बेली गांव से नकली नोटों के साथ ड्रग्स भी खरीदता था।
अजय शर्मा के खुलासे के बाद उसके कमरे से एक प्रिंटिंग मशीन, लैपटॉप, सादा सफेद कागज, कटर और 2,52,000 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा तलाशी के दौरान उसके पास से 25 एटीएम-कम-डेबिट कार्ड भी मिले।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here