पुलिस ने नशा तस्करी के अंतर्राज्यीय गिरोह को किया काबू

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 06:03 PM (IST)

सुजानपुर (ज्योति): अंतर्राज्यीय नशीले पदार्थों की तस्करी के चलते नशा तस्करों के खिलाफ पठानकोट पुलिस द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया था जिसके चलते पुलिस के हाथ सफलता लगी है। अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। इस दौरान पुलिस ने 2 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 किलो हेरोइन, 2 अवैध हथियार, ट्रक और कार बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें कैप्टन और प्रकाश सिंह बादल को लेकर बोले नवजोत सिद्धू

PunjabKesari

पुलिस का कहना है कि यह आरोपी जम्मू-कश्मीर से पंजाब में खेप की तस्करी कर रहे थे। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस मामले में कई अन्य कड़ियों का भी खुलासा हो सकता है। अंतर्राज्यीय तस्करों की पहचान लखवीर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव सिंगली पीएस अमरगढ़ जिला मालेरकोटला, रोहित जोशी पुत्र हरिओम निवासी बसंत नगर सुल्तानविंड रोड जिला अमृतसर, सलीम मोहम्मद पुत्र मेहदीहसन निवासी गांव खुर्द पीएस सिंधोर जिला मालेरकोटला, गुरदीप सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी गांव पंचायत पीएस धुरी जिला संगरूर, दविंदर सिंह पुत्र मेघा सिंह निवासी गांव पंचायत पीएस धुरी जिला संगरूर के रूप में हुई है। 

यह भी पढ़ेंः सी.एम. चेहरे का ऐलान कांग्रेस आलाकमान के लिए साबित हो सकता है दो धारी तलवार?

इस खेप पकड़ने में ए.एस.पी. सिटी शुभम अग्रवाल, डी.एस.पी. पी.बी.आई. सुखजिंदर सिंह भल्ला और डी.एस.पी. स्पेशल ब्रांच सुजिंदर सिंह की देखरेख में टीम लीडर के रूप में 6 पुलिस टीमों ने इस ऑपरेशन में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा इस मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News