चाइना डोर बेचने वालों पर पुलिस की सख्ती, DSP ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 03:19 PM (IST)

तपा मंडी (शाम,गर्ग): डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ ने आगामी बसंत पंचमी के त्योहार को देखते पतंगबाजी बेचने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी दुकानदार चाइना डोर बेचता पकड़ा गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। डीएसपी बराड़ ने बताया कि ज़िला पुलिस प्रमुख के निर्देशों अनुसार चाइना डोर में उलझ के व्यक्ति की जान जा सकती है, उन्होंने बच्चों के मां-बाप को भी सुझाव दिया कि वह इस बात का ध्यान रखे कि उनके बच्चे कहीं वह चाइना डोर का प्रयोग नहीं कर रहे।

प्रशासन की तरफ से चाइना डोर पर पाबंधी लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे आसमान में पतंगबाजी करते हैं तो उड़ रहे पक्षियों में डोर फंस कर उनको जख्मी होने उपरांत मौत भी हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते कहा कि अगर कोई दुकानदार चाइना डोर बेचता पकड़ा गया तो उस खिलाफ कानूनी कार्यवाही की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News