वाहन चोरों पर पुलिस का शिकंजा, चोरी के 4 मोटरसाइकिलों सहित 2 काबू

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 04:51 PM (IST)

हाजीपुर (जोशी): हाजीपुर पुलिस द्वारा एस.एस.पी. होशियारपुर सरताज सिंह चाहल तथा डी.एस.पी. मुकेरियां कुलविंदर सिंह विर्क के दिशा-निर्देशों पर व्हीकल चोरी करने वालों के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत दो लोगों से चोरी के 4 बाइक बरामद किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एच.ओ. हाजीपुर सुभाष चन्द्र ने बताया कि हाजीपुर पुलिस के ए.एस.आई. पवन कुमार ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ जी.टी.रोड़ खटिगढ़ के पास की नाकाबंदी दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर परमजीत सिंह पम्मा पुत्र सोम राज वासी गांव देपुर पुलिस स्टेशन तलवाड़ा को चोरी की बाइक सहित काबू करके उस के खिलाफ हाजीपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर परमजीत सिंह पम्मा से गहराई से जांच शुरू की तो उसने माना कि वह प्रिंस पुत्र सतीश कुमार वासी सीपरियां पुलिस स्टेशन हाजीपुर के साथ मिलकर बाइक चोरी करता था। जांच दौरान प्रिंस को हिरासत में लिया गया तो दोनों के पास से चोरी के 4 बाइक बरामद किए हैं और आगे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News