खुली थी Tailor की आधी दुकान, अंदर चल रहा था ये काम और पुलिस ने काट दिया Mask का चालान

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 04:27 PM (IST)

फिल्लौर (सोनू महाजन): फिल्लौर के एस.एच.ओ. संजीव कपूर की तरफ से एक दर्ज़ी की बंद दुकान को खुलवा कर अंदर काम कर रहे दर्ज़ी का मास्क न पहनने के कारण हज़ार रुपए का चालान कर दिया। यह सारी घटना दुकान में लगे सी. सी. टी. वी. कैमरे में कैद हो गई थी।
PunjabKesari
दर्ज़ी ने बताया कि वह अपनी दुकान का शटर बंद करके काम कर रही था और इतने में फिल्लौर के एस.एच.ओ. संजीव कपूर की गाड़ी उनकी दुकान के सामने आ कर रुकी और एस.एच. ओ. साहिब ने गाड़ी में से निकलते ही उनकी दुकान का शटर खोला और उनका हज़ार रुपए का मास्क का चालान काट दिया। 

दर्ज़ी ने कहा कि वह अकेला अंदर बैठ कर आराम से अपना काम कर रहा था जब इस संबंध में फिल्लौर के आई. पी.एस. सोहेल कासिम मीर के साथ बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यदि हर कोई ग़ैर -ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों खोल कर शटर बंद करके अंदर काम करने लग जाएगा तो इस तरह पूरी मार्कीट ही खुल जाएगी, जिसके साथ कोरोना फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा। इस के साथ ही उन्होंने दुकानदार से भी अपील की कि वह पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह सहयोग दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News