Punjab : पुलिस पर फिर चली गोलियां, हथियारों सहित दबोचे गए आतंकियों के साथी

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 09:54 PM (IST)

अमृतसर (जशन) : राज्य भर में अलग-अलग स्थानों पर गर्म विचार धारा वाले नारेबाजी लिखकर लोगों को गुमराह करने तथा राज्य के भाईचारे को खतरे में डालने की एवज में आंतकी गुरपंतवतं सिंह पन्नू के संगठन सिख फार जिस्टस (एस.एफ.जे.) तथा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बी.के.आई.) से सबंध रखने वाले 4 गुर्गों को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ हरमन निवासी मुहल्ला नानकसर तरनतारन, विशाल निवासी मुहल्ला नानकसर तरनतारन, विशाल उर्फ कीडी निवासी मंदिर वाली गली गांव भिखंविड जिला तरनतारन तथा जोबनदीप शर्मा निवासी खेमकरण रोड भिखिविंड जिला तरनतारन के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में से एक पिस्तौल, एक स्प्रै पेट कैन व एक मोटर साईकिल भी बरामद किया है। पुलिस ने इस सबंध में थाना सिविल लाईनस में तथा जीआरपी जांलधर में आरोपियों के विरूद्व‌ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए इसकी आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

मामले बारे और जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर थाना सिविल लाईनस के अधीन पड़ते कचहरी परिसर के पटवारखाने के पास ट्रेप लगाया हुआ था। इसी दौरान आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ हरमन तथा विशाल पुत्र रविदास बाईक पर आए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी हरमन ने पुलिस पर फायर कर दिया और दूसरा आरोपी विशाल मौके से फरार होने लगा। इस पर आरोपियों को रूकने की चेतवानी देते हुए पुलिस ने हवाई फायर किया तो दोबारा से आरोपी हरमन ने पुलिस अधिकारी एएसआई पर गोली चला दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी गोली चलाई जोकि आरोपी हरमन की टांग पर लगी, जिससे वो घायल हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी हरमन तथा विशाल को काबू कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने अन्य दोनों साथियों विशाल उर्फ कीड़ी तथा जोबनदीप शर्मा के बारे में बताया, जिस पर अमृतसर व तरनतारन की पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया। 

सीपी भुल्लर ने बताया कि जांच दौरान आरोपियों ने बताया कि वे बी.के.आई के आप्रटिव शमशेर सिंह शेरा, गैंगस्टर प्रभ दासूवाल तथा अफरीदी तूत के अलावा आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन एस.एफ.जे के संपर्क में थे। आरोपियों ने माना कि 17 अगस्त को इन्होने ही अमृतसर से जाने वाली एक रेलगाड़ी के अलावा एक दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे। इसकी जिम्मेदारी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर ली थी। आरोपियों ने उक्त आंतकियों तथा गैंगस्टर के निदेर्श पर कई अपराधिक वारदातों को सरअंजाम किया था, जिसमें लोगों को फोन कर डरा-धमका कर फिरौती वसूले का काम भी करते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News