पानी की टंकी पर चढ़े शिक्षकों को पुलिस ने जबरन उठाकर डाला बसों में, देखें मौके की तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2022 - 05:14 PM (IST)

मोहाली (नियामिया) : मोहाली के गांव सोहाना की पानी की टंकी पर धरने पर बैठे 646 बेरोजगार आई.टी.आई. शिक्षकों को आज पुलिस ने लंबे संघर्ष के बाद हिरासत में ले लिया। ये शिक्षक पिछले कई दिनों से पानी की टंकी के पास धरने पर बैठे हैं और सरकार से नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। आज अचानक इन अध्यापकों ने एयरपोर्ट मार्ग पर धरना देकर बंद कर दिया। रास्ता बंद होने के बाद चारों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और सड़कों पर जाम लग गया क्योंकि यह भारी यातायात वाला एक प्रमुख मार्ग है।
सूचना मिलते ही डी.एस.पी. सिटी हरसिमरन सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और काफी देर तक शिक्षक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और कहा कि यह उनकी काली दिवाली है। इसलिए वे यहीं बैठेंगे। इस दौरान पानी की टंकी के ऊपर खड़ी 2 महिला शिक्षिकाओं ने कहा कि उनके पास पेट्रोल की बोतलें हैं, अगर उन्हें धक्का दिया गया या जबरदस्ती की गई तो वे खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लेंगी। पुलिस के समझाने के बावजूद जब ये शिक्षक नहीं माने तो हरसिमरन सिंह बल्ल ने तुरंत फोर्स को इन शिक्षकों को उठाकर हिरासत में लेने का आदेश दिया।
भारी संख्या में आई फोर्स ने शिक्षकों को उठाकर बसों में भरना शुरू कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि इन शिक्षकों के पक्ष में कुछ किसान विरोध करने पहुंचे थे। पुलिस ने उन किसानों को भी पकड़कर वहां से हटाकर यातायात शुरू किया। पुलिस ने वहां काफी फोर्स तैनात कर दी है ताकि ये शिक्षक दोबारा इकट्ठा न हो सकें और यहां धरना न दे सकें। यहां खास बात यह है कि इस पानी की टंकी पर कई बार शिक्षकों ने धरना भी दिया है। हालांकि यह टंकी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है और कभी भी गिर सकती है, फिर भी प्रशासन की ओर से इस पानी की टंकी को तोड़ने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है। लगता है प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here