Police को मिली बड़ी सफलता, नशीले कैप्सूल सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 06:50 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दिशा-निर्देशों के तहत शंभू पुलिस को बड़ी सफलता मिली। डी.एस.पी. रघबीर सिंह सर्कल घनौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वरुण शर्मा एस.एस.पी पटियाला के दिशा निर्देशों के तहत शंभू पुलिस ने 11050 नशीले कैप्सूल के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ इंस्पेक्टर कृपाल सिंह और पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान जम्मू निवासी रवि सोढ़ी के पुत्र सन्नी सोढ़ी को 11050 नशीले कैप्सूल की भारी मात्रा में नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर कृपाल सिंह और एस.आई. बहादुर राम थाना शंभू की पुलिस पार्टी के साथ मेन जी.टी. रोड अंबाला राजपुरा हाईवे के समीप गांव मेहमदपुर के नजदीक शक के आधार पर सन्नी सोढ़ी पुत्र रवि सोढी निवासी मोहल्ला डोगरा हॉल मकान नंबर 169 जम्मू थाना पक्का डांगा (कच्ची छावनी) जम्मू को एक काले बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान 11050 नशीले कैप्सूल बरामद हुए, पुलिस की ओर से एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत एक केस दर्ज कर लिया गया है। मानव कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड हासिल कर गहराई से पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here