पुलिस को गश्त के दौरान मिली कामयाबी, हेरोइन सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:53 PM (IST)
फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना सिटी फिरोजपुर पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हेरोईन बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पैक्टर अजमेर सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस पार्टी के साथ बीते दिन गश्त व चैकिंग के दौरान राए सिख भवन दशहरा ग्राऊंड आसल रोड सिटी फिरोजपुर के नजदीक आरोपी सागर उर्फ काकी पुत्र महिन्द्र व मावन उर्फ नवी पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी गांव झावला खड़े हुए दिखाई दिए, जोकि पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गए और वहां से जाने लगे तो पुलिस ने शक होने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से पुलिस को 50 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है। मामलें की जांच कर रहे अजमेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here