चाइना डोर की बिक्री को लेकर एक्शन में पुलिस, जारी किया Helpline नंबर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 04:08 PM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू) : डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा प्लास्टिक/चाइना डोर की बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान दौरान सफलता हाथ लगी है। थाना सिटी पुलिस ने गुरदासपुर के गीता भवन रोड स्थित पंपा काइट हाउस से 207 गट्टू बरामद किया। इस संबंध में थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह पूरी कार्रवाई गोपनीय सूचना के आधार पर की गई है। जानकारी देते हुए एस.पी. (डी) पृथीपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दुकान पर एक चाइना डोर (गट्टू) मिला है, जिसके अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
उन्होंने बताया कि थाना सिटी के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने उक्त दुकान पर छापा मारा। इस बीच पुलिस ने मौके से 207 सिंथेटिक डोर के गट्टू बरामद किए है। पुलिस ने दुकान के मालिक सुखदीप सिंह पुत्र महिंदर सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। एस.पी. (डी) पृथीपाल सिंह ने बताया कि इस बार चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीमें मौके पर जाकर पतंग उड़ाने वाले लोगों की डोर की जांच करेंगी और अगर यह प्लास्टिक/चाइना की हुई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सभी जिले वासियों से अपील की है कि पतंग उड़ाने के लिए सूती धागे का ही प्रयोग करें। नगर वासियों से अपील की कि ब्लड डोर की बिक्री को रोकने के लिए पुलिस का सहयोग करें और इसके खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर 01874-222710 पर चाइना डोर विक्रेता की सूचना दें। चाइना डोर बेचने वाले मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here